ओएचई तार टूटा, तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के यार्ड में शुक्रवार की तड़के तीन बजे ओएचई तार टूट गया। इससे पीडीडीयू जंक्शन-पटना-गया रूट पर परिचालन ठप हो गया। तार टूटने राजधानी सहित दर्जनभर ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गईं। विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास कर मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया। सुबह पांच बजे परिचालन शुरू हुआ। ट्रेनों का परिचालन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:08 AM (IST)
ओएचई तार टूटा, तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन
ओएचई तार टूटा, तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के यार्ड में शुक्रवार की तड़के तीन बजे ओएचई तार टूट गया। इससे पीडीडीयू जंक्शन-पटना-गया रूट पर परिचालन ठप हो गया। तार टूटने से राजधानी सहित दर्जनभर ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गईं। विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास कर मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया। सुबह पांच बजे परिचालन शुरू हुआ। ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली।

पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के यार्ड में सुबह अचानक एक ओएचई तार टूट गया। इसकी जानकारी होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए। लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद सुबह पांच बजे मरम्मत कार्य पूरा हो सका। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया। ओएचई तार टूटने से लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। ट्रेनों में सवार व प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत यात्रियों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री परिचालन बाधित होने की जानकारी लेने को आपाधापी करते दिखे। गड़बड़ी की वजह से 12141 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12313 सियालदह राजधानी, 13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस, 12823 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12150 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12315 अनन्या एक्सप्रेस जहां तहां खड़ी हो गई।

chat bot
आपका साथी