भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ पदाधिकारी भी ठोक रहे ताल

जिले में वैसे तो हर जगह का पंचायत चुनाव रोचक स्थिति मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:24 PM (IST)
भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ पदाधिकारी भी ठोक रहे ताल
भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ पदाधिकारी भी ठोक रहे ताल

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : जिले में वैसे तो हर जगह का पंचायत चुनाव रोचक स्थिति में है। कुछ सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समक्ष पार्टी के पदाधिकारी ही मैदान में उतर गए हैं। बरहनी ब्लाक के सेक्टर तीन में कई पदाधिकारी ताल ठोक रहे हैं।

बरहनी ब्लाक में जिला पंचायत के चार निर्वाचन क्षेत्र हैं। आरक्षण में ये चारों ही सीटें सामान्य वर्ग के हिस्से में गई हैं। इनमें से तीन सीट सामान्य वर्ग महिला के लिए हैं। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही एक दर्जन से अधिक दावेदार खुलकर मैदान में आ गए। इनमें से तीन प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके परिवारजन भाजपा के जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी हैं। यही नहीं, ये लोग अपने संगठन की जिला कमेटी के बेहद करीबी भी माने जाते हैं। किसी ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया है तो किसी ने अपनी मां को। जबकि संगठन की तरफ से अन्य प्रत्याशी घोषित हैं। जिला पंचायत सदस्य के साथ बीडीसी भी आमने-सामने आए इस राजनीतिक पार्टी के कुछ कार्यकर्ता किसी भी हाल में जीत का सेहरा अपने सिर बांधना चाहते हैं। यही वजह है कि घर की महिलाओं को जिला पंचायत के लिए खड़ा कर दिया तो खुद बीडीसी के लिए मैदान में उतरे हैं।

chat bot
आपका साथी