खेल मैदान पर कब्जा, प्रधान ने डीएम को भेजा पत्रक

जागरण संवाददाता चंदौली क्षेत्र के धरौली गांव के खेल मैदान पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:01 PM (IST)
खेल मैदान पर कब्जा, प्रधान ने डीएम को भेजा पत्रक
खेल मैदान पर कब्जा, प्रधान ने डीएम को भेजा पत्रक

जागरण संवाददाता, चंदौली : क्षेत्र के धरौली गांव के खेल मैदान पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। जनवरी में तहसीलदार ने ऐसे लोगों पर 1.64 लाख का जुर्माना लगाया और जमीन खाली करने का निर्देश जारी किया था। बावजूद इसके न तो जुर्माना अदा हुआ और न ही जमीन से कब्जा हटा। ग्राम प्रधान विकास सिंह, राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक भेजकर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

आरोप लगाया कि गांव में खेल मैदान के नाम से जमीन छूटी है। इस पर विद्यालय के साथ अन्य लोग मकान बना रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्कालीन डीएम से की, उनके निर्देश पर जांच कराई गई और तहसीलदार ने आरोपितों पर 1.64 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। कहा न तो अभी तक जुर्माना जमा हुआ और न ही जमीन से कब्जा हटा है। मैदान के नाम पर जो जमीन बची है उस पर बच्चों को खेलने नहीं दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी