स्वस्थ व सुपोषित समाज के लिए पोषक तत्व जरूरी

मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:11 PM (IST)
स्वस्थ व सुपोषित समाज के लिए पोषक तत्व जरूरी
स्वस्थ व सुपोषित समाज के लिए पोषक तत्व जरूरी

जागरण संवाददाता, चंदौली : मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पोषण मिशन के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। सीएमओ व डीपीओ ने इसको लेकर लोगों को जागरूक किया।

सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा स्वस्थ व सुपोषित समाज के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, आयरन, कैल्शियम आदि की बेहद आवश्यकता है। अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो किसी भी आपदा से जीत जाएंगे। पौष्टिक भोजन से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक विकास होता है। कहा कि मौसम बदल रहा है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। लोग सर्दी, जुकाम, बुखार की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं। लोग इसका ध्यान रखें। एसीएमओ डाक्टर आरबी शरण ने कहा कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कोरोना से जीतने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। इसलिए लोग टीकाकरण जरूर कराएं। प्रभारी डीपीओ रामप्रकाश मौर्य ने कहा सरकार पंजीकृत बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिला लाभार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। कोशिश की जा रही है कि सभी को पुष्टाहार मिलता रहे। बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी सिर्फ मां की नहीं, बल्कि घर के सभी सदस्यों की होती है। क्षय रोग अधिकारी डाक्टर डीएन मिश्रा ने क्षय रोग उन्मूलन के बारे में विस्तार से चर्चा की। अंजू सिंह, शुभम गुप्ता, संजीव द्विवेदी, मनोज श्रीवास्तव, मृदुला श्रीमाली आदि रहीं।

chat bot
आपका साथी