अब स्पेशल ट्रेनों में भी जनरल टिकट से होगा सफर

पीडीडीयू नगर (चंदौली) रेल यात्रियों का सफर अब और सुहाना होगा। स्पेशल ट्रेनों के लिए जनरल टिकट मिलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:42 PM (IST)
अब स्पेशल ट्रेनों में भी जनरल टिकट से होगा सफर
अब स्पेशल ट्रेनों में भी जनरल टिकट से होगा सफर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : रेल यात्रियों का सफर अब और सुहाना होगा। स्पेशल ट्रेनों के लिए जनरल टिकट मिलेंगे। फिलहाल 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में सुविधा शुरू की गई है। जनरल टिकट पर यात्रा करने पर यात्री छोटे स्टेशनों पर उतर सकेंगे। जनरल टिकट की बिक्री रेलवे स्टेशन काउंटर मंगलवार से शुरू हो जाएगी। कोरोना काल में शुरू स्पेशल ट्रेनों में केवल साधारण श्रेणी के ही कोच लगाए गए थे। इससे दिक्कत होती थी। कोरोना संक्रमण के चलते रेल यातायात बेपटरी हो गया था। गिनी-चुनी ट्रेनों का ही परिचालन किया जा रहा था। इसमें सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी था। हालात सामान्य होने के बाद इसीआर (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) ने अब स्पेशल ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने की सहमति दे दी है। इसके लिए ट्रेनों में जनरल कोच लगने जा रहे हैं। अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिए हैं। भविष्य में और भी ट्रेनों में जनरल कोच लगाने की योजना पर विचार चल रही है। पहले चरण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पटना, भभुआ रोड, डेहरी आनसोन स्टेशनों तक की ट्रेनों में जनरल कोच लगाया जाएगा। लंबे अंतराल के बाद यात्रियों को जनरल टिकट मिलेगा। जल्द ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी काउंटर शुरू किया जाएगा। मंडल में चलती हैं आठ पैसेंजर मेमू

यात्री मंडल में चलने वाली आठ पैसेंजर मेमू ट्रेनों का जनरल टिकट लेकर सफर कर रहे हैं। मेमू पैसेंजर ट्रेन हर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकती है। इसी वजह से इसमें बिहार सहित नौबतपुर, सैदयराजा के भी यात्री सफर करते हैं। ज्यादातर पीडीडीयू में काम करने आने वालों की संख्या रहती है। अब इन ट्रेनों में भी जनरल टिकट की व्यवस्था शुरू होने से सहूलियत होगी। इन ट्रेनों में होगा जनरल कोच

सहरसा-पटना-सहरसा राजरानी स्पेशल, सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल, जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल, सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल, पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल, धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल, पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल, पटना-सिगरौली-पटना स्पेशल, जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल, राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल, पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल, धनबाद-डेहरी आन सोन-धनबाद स्पेशल में जनरल कोच लगेंगे।

chat bot
आपका साथी