अब 15 दिसंबर तक एक मुश्त योजना का मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता वनगावां (चंदौली) पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:16 PM (IST)
अब 15 दिसंबर तक एक मुश्त योजना का मिलेगा लाभ
अब 15 दिसंबर तक एक मुश्त योजना का मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का समय बढ़ा दिया है। बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह राहतभरी खबर है। उपभोक्ताओं ने अभी तक बकाया नहीं जमा किया है तो उनके लिए एक और मौका मिला है। बिजली बिल जमा कर वे विद्युत का उपभोग कर सकेंगे। कनेक्शन कटने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को बिल पर सरचार्ज से छूट मिलती है। बिजली विभाग ने योजना 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पावर कारपोरेशन ने इस बाबत सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं। विद्युत उपखंड के अभियंताओं को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है। ओटीएस योजना डेढ़ माह पहले शुरू की गई थी। अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया, ग्रामीण इलाकों में स्थिति बेहद खराब रही। उपभोक्ता रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उपभोक्ताओं से अपील है कि जो छूट गए हैं, वे पंजीकरण अवश्य करा लें।

chat bot
आपका साथी