अब कॉमिक्स बढ़ाएगा बच्चों का तार्किक ज्ञान

कोरोना संकट के दौर में घर बैठे बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने बड़ी पहल की है । स्कूल स्तर पर बच्चों में सोचने की समझ विकसित करने के लिए सीबीएसई बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:05 AM (IST)
अब कॉमिक्स बढ़ाएगा बच्चों का तार्किक ज्ञान
अब कॉमिक्स बढ़ाएगा बच्चों का तार्किक ज्ञान

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : कोरोना संकट के दौर में घर बैठे बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने बड़ी पहल की है। स्कूल स्तर पर बच्चों में सोचने की समझ विकसित करने के लिए सीबीएसई बोर्ड एक विशेष कॉमिक्स तैयार कर रहा है। बोर्ड की ओर से तैयार किए जा रहे कॉमिक्स को 'कोगितो' नाम दिया गया है। बच्चों के लिए तैयार इस कॉमिक्स में मात्र दो चरित्र 'अंकित और अंकिता' एक दूसरे से संवाद करते हैं। यह संवाद छात्रों के लिए उपयोगी है।

कोगितो प्रश्न उत्तर प्रारूप में है। इससे हम दिमाग से कैसे सोचते हैं। इसका जवाब बच्चे इस कॉमिक्स को पढ़कर आसानी से दे सकते हैं। इस कॉमिक्स को पढ़ने से और इसकी संवाद अदायगी से बच्चों में सवाल पूछने की क्षमता का विकास होगा। बच्चा ऑनलाइन क्लास के दौरान बिना झिझक अपने सवाल पूछ सकेगा। बोर्ड की ओर से क्षमता आधारित अध्ययन अर्थात कंप्टीटेंसी बेस्ट लर्निंग के तहत इस क्वेश्चन बैंक कॉमिक्स की शुरुआत की गई है। बच्चे सीबीएसई के वेबसाइट से डाउनलोड कर पढ़ने के साथ दीक्षा पोर्टल के माध्यम से भी पढ़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी