चुनाव ड्यूटी के दौरान एक भी कर्मचारी की नहीं हुई मौत

जागरण संवाददाता चंदौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले कार्मिकों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:06 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी के दौरान एक भी कर्मचारी की नहीं हुई मौत
चुनाव ड्यूटी के दौरान एक भी कर्मचारी की नहीं हुई मौत

जागरण संवाददाता, चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले कार्मिकों के आश्रितों की सरकार मदद करेगी। शासन ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर ऐसे कार्मिकों की डिटेल मांगी थी। हालांकि जिले में एक भी कार्मिक की मौत नहीं हुई। ऐसे में प्रशासन ने शून्य मौतों की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है। चुनाव के दौरान सतर्कता और बचाव के बेहतर उपाय की वजह से किसी भी कार्मिक की मौत नहीं हुई। इससे अधिकारी-कर्मचारी राहत में हैं।

दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्य कोरोना का भी उफान शुरू हो गया था। ऐसे में कई कार्मिक कोरोना पीड़ित हो गए थे। बाद में प्रार्थना पत्र देकर अपनी ड्यूटी कटवाई। कई जिलों में चुनाव के दौरान कोरोना से ग्रसित कार्मिकों की मौत की सूचना के बाद सरकार ने उनके आश्रितों की मदद की पहल की है। शासन स्तर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले मतदान कार्मिकों की सूची मांगी गई थी। शासन के फरमान के बाद सीडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने इसकी पड़ताल की। सभी विभागाध्यक्षों से ऐसे कार्मिकों के बारे में सूचनाएं मांगी गई थी। हालांकि अच्छी खबर यह कि जिले में एक भी कार्मिक को कोरोना की वजह से जान नहीं गंवानी पड़ी। ऐसे में प्रशासन ने शून्य मौतों की डिटेल बनाकर शासन को भेज दी है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले में एक भी मतदान कार्मिक की कोरोना से मौत नहीं हुई। संक्रमण को लेकर पहले ही पूरी सतर्कता बरती गई। कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध अथवा संक्रमितों को चुनाव के दूर रखा गया। वहीं मतदान केंद्रों पर भी इससे बचाव के इंतजाम किए गए थे। इसका परिणाम रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी