नोडल अधिकारी छात्रों के आवेदन का करेंगे वेरीफिकेशन

चंदौली अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मंत्रालय की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 03:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:02 PM (IST)
नोडल अधिकारी छात्रों के आवेदन का करेंगे वेरीफिकेशन
नोडल अधिकारी छात्रों के आवेदन का करेंगे वेरीफिकेशन

जागरण संवाददाता, चंदौली : अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को मंत्रालय की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक है। वहीं नोडल अधिकारी के स्तर से 30 दिसंबर तक आवेदन का वेरीफिकेशन कर डाटा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद डीबीटी के जरिए छात्रों के खाते में पैसा पहुंचेगा। इसको लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को पत्र भेजकर नीयत समय तक हर हाल आवेदन का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। ताकि शत-प्रतिशत छात्रों के खाते में धनराशि पहुंच सके। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। हालांकि इसके लिए छात्र-छात्राओं को आनलाइन आवेदन करना होता है। हालांकि आवेदन की प्रक्रिया काफी धीमी है। स्कूल प्रबंधन की सुस्ती की वजह से आवेदन को गति नहीं मिल रही है। ऐसे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पत्र जारी कर छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित है। छात्रों के आवेदन की जांच व सत्यापन की जिम्मेदारी नोडल अफसरों को दी गई है। नोडल 30 दिसंबर तक आवेदन का सत्यापन कर डाटा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। तय समयसीमा बीतने के बाद छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 व वेरीफिकेशन की तिथि 30 दिसंबर निर्धारित है। इसको लेकर सभी विद्यालयों को पत्र भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी