समितियों पर उर्वरक नहीं, बाजार में लिया जा रहा ज्यादा दाम

जागरण संवाददाता कमालपुर (चंदौली) गेहूं की बोआई का समय आते ही समितियों से डीएपी व यूरि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:27 PM (IST)
समितियों पर उर्वरक नहीं, बाजार में लिया जा रहा ज्यादा दाम
समितियों पर उर्वरक नहीं, बाजार में लिया जा रहा ज्यादा दाम

जागरण संवाददाता, कमालपुर (चंदौली) : गेहूं की बोआई का समय आते ही समितियों से डीएपी व यूरिया गायब हो गई। इससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। बाजार में यूरिया और डीएपी का दाम बढ़ाकर लिया जा रहा है। उसमें भी यह गारंटी नहीं कि यूरिया असली है या नकली। किसानों ने जिलाधिकारी को चेतावनी दी है कि जल्द ही समितियों पर उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया तो वे आंदोलन करेंगे।

किसान जगमेंद्र यादव, त्रिभुवन यादव, पंचम यादव, गुरूप्रकाश सिंह ने कहा सरकार किसानों की आय दोगुना करने का दावा कर रही है। वहीं फसल को उर्वरक ही नहीं मिलेगी तो पैदावार क्या होगी। गेहूं की बोआई को खेत तैयार हैं लेकिन समितियों पर न बीज है न ही उर्वरक। ऐसे में बोआई कार्य पिछड़ने लगा है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सजीव सिंह ने कहा जिले में खाद की किल्लत है। खाद की रैक आने वाली है। रैक आते ही सभी समितियों पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी