छह ग्राम पंचायतों में नौ को होगा मतदान, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता चंदौली प्रधान प्रत्याशियों की मौत से अटकी निर्वाचन प्रक्रिया अब पूरी की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:07 PM (IST)
छह ग्राम पंचायतों में नौ को होगा मतदान, तैयारी पूरी
छह ग्राम पंचायतों में नौ को होगा मतदान, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, चंदौली : प्रधान प्रत्याशियों की मौत से अटकी निर्वाचन प्रक्रिया अब पूरी की जाएगी। जिले की छह ग्राम पंचायतों में नौ मई को मतदान होगा। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारी कर ली है। 11 मई को ब्लाकों में मतगणना कराई जाएगी। इसमें उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। नामांकन के बाद कई प्रत्याशियों की मौत हो गई। जनपद के पांच ब्लाकों की छह ग्राम पंचायतों में ऐसे मामले आए थे। प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत होने पर परिजनों की ओर से आरओ (रिटर्निंग अफसर) को प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया गया था। इस पर आरओ ने चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया था। इन ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों के नामांकन और प्रतीक चिह्न आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार नौ मई को मतदान की तिथि निर्धारित कर दी है। सदर ब्लाक के हथियानी, सकलडीहा के सराय पकवान, चहनियां के खंडवारी, नियामताबाद के महाबलपुर व नौगढ़ ब्लाक की परसहुआं व शमशेरपुर ग्राम पंचायतों में नौ मई को वोट पडेंगे। इसके लिए 20 पोलिग पार्टियां नियुक्त की गई हैं। मतदान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो बूथ बनाए जाएंगे। ऐसे में 12 पोलिग पार्टियां बूथों पर भेजी जाएंगी। शेष आठ को रिजर्व में रखा जाएगा। एक दिन पहले आठ मई की शाम को पोलिग पार्टियां बूथों पर पहुंचेंगी। वहीं नौ मई की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों की मौत की वजह से इन ग्राम पंचायतों में चुनाव टाल दिया गया है। मतदान के लिए तैयारी कर ली गई है। नौ मई को मतदान और 11 मई को मतों की गिनती कराई जाएगी।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। ताकि मतदाता किसी तरह का उपद्रव अथवा व्यवधान न पैदा कर सकें। चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोलिग पार्टियों के साथ भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी