महामारी से बचाव को एनजीओ करेंगे जागरूक

नीति आयोग जिला प्रशासन व पिरामल फाउंडेशन की ओर से सुरक्षित ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:19 PM (IST)
महामारी से बचाव को एनजीओ करेंगे जागरूक
महामारी से बचाव को एनजीओ करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता, चंदौली : नीति

आयोग, जिला प्रशासन व पिरामल फाउंडेशन की ओर से सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। वर्चुअल माध्यम से सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने इसकी शुरूआत की। कहा पिरामल टीम सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जिले के लोगों को कोविड-19

महामारी से बचाव को जागरूक करेगी। नागरिकों के खानपान से लेकर, महामारी से कैसे बचा जाए। क्या सावधानी बरती जाए आदि के लिए गांव-गांव जागरूक करेंगे। वहीं कोरोना टीकाकरण की भ्रंतियों को दूर करने लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी। वरिष्ठ नागरिकों को भी इस अभियान के तहत मानसिक तनाव कम करने व मनोबल बनाने का भी काम होगा। जिला सांख्यकी अधिकारी डाक्टर राजीव कुमार के साथ कार्यक्रम में 13

स्वयं सेवी संस्थाओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी