नवनिर्वाचित प्रधान ने निकाला जुलूस, 200 अज्ञात पर मुकदमा

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) जीत की खुशी में जुलूस निकालना दुलहीपुर के नवनिवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:44 PM (IST)
नवनिर्वाचित प्रधान ने निकाला जुलूस, 200 अज्ञात पर मुकदमा
नवनिर्वाचित प्रधान ने निकाला जुलूस, 200 अज्ञात पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : जीत की खुशी में जुलूस निकालना दुलहीपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को भारी पड़ गया। भीड़ को नियंत्रतित करने बजाय पुलिस कर्मी भी जुलूस का हिस्सा थे। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने ट्वीटर के जरिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से लगायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विजयी प्रत्याशियों के जुलूस पर रोक लगाई थी। शासन के सख्त आदेश के बाद भी दुलहीपुर के नवनिर्वाचित प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला। इसकी फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर डाली थी। जुलूस में जनसैलाब उमड़ा था। अधिकांश ने न तो मास्क लगाया था और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया था। दो दिन बाद ट्वीटर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामले की जानकारी दी गई। वहीं जब स्थानीय पुलिस प्रशासन को भनक लगी तो खलबली मच गई। तत्काल एसपी ने मुगलसराय कोतवाल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दुलहीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जमां खान ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चौकी इंचार्ज ने बताया धारा 144 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के माध्यम से अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है।

chat bot
आपका साथी