नीलम, नितेश व हैप्पी दिखाएंगे पंजाब में मुक्के का दम

पीडीडीयू नगर (चंदौली) वाराणसी के महादेव पीजी कालेज में तीन व चार दिसबंर को आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी बाक्सिग प्रतियोगिता में चंदौली के नंद बाक्सिग एकेडमी से तीन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:24 PM (IST)
नीलम, नितेश व हैप्पी दिखाएंगे पंजाब में मुक्के का दम
नीलम, नितेश व हैप्पी दिखाएंगे पंजाब में मुक्के का दम

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : वाराणसी के महादेव पीजी कालेज में तीन व चार दिसबंर को आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी बाक्सिग प्रतियोगिता में चंदौली के नंद बाक्सिग एकेडमी से तीन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है। तीनों ने अपने अपने वर्ग भार में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। अब तीनों खिलाड़ी पंजाब में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी बाक्सिग चैंपियनशिप में मुक्के का दम दिखाएंगे। एसोसिएशन के जिला महासचिव कुमार नंदजी ने बताया कि एकेडमी से रोहित, नितेश, हैप्पी व नीलम ने इस बार प्रतिभाग किया। नितेश सोनकर 57 केजी, हैप्पी सिंह 80 केजी व नीलम सिंह चौहान 57 केजी में गोल्ड मेडल जीता, जो अब पंजाब में भी जीत कर अपने जनपद व कालेज का नाम रोशन करेंगे। नीलम विगत माह नेशनल में मेडल जीत चुकी हैं तो हैप्पी सिंह स्टेट बाक्सिग में अपने प्रतिद्वंद्वी को नाकआउट मार चुके व नितेश हाल ही में विशेष ट्रेनिग के लिए हरियाणा में समय बिताया है।

chat bot
आपका साथी