सी-प्लान एप से जेल से छूटे नक्सली, हिस्ट्रीशीटरों पर नजर

जागरण संवाददाता चंदौली पंचायत चुनाव में शातिर अपराधी व नक्सली बाधा न बन सकें इसके लिए पुि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:26 PM (IST)
सी-प्लान एप से जेल से छूटे नक्सली, हिस्ट्रीशीटरों पर नजर
सी-प्लान एप से जेल से छूटे नक्सली, हिस्ट्रीशीटरों पर नजर

जागरण संवाददाता, चंदौली : पंचायत चुनाव में शातिर अपराधी व नक्सली बाधा न बन सकें, इसके लिए पुलिस ने खास रणनीति तैयार की है। इनकी कुंडली तैयार करने के साथ सी-प्लान एप से निगहबानी की जा रही है। वहीं हिस्ट्रीशीटरों, जेल से बाहर रह रहे सक्रिय अपराधियों के नाम, पते, क्या कार्रवाई हुई, जेल से रिहा नक्सलियों की गतिविधियां, भगोड़ा अपराधियों का नाम व गिरफ्तारी की तारीख, बूथ से जुड़े असामाजिक तत्वों के नाम व पता के साथ उन पर क्या कार्रवाई हुई आदि का ब्योरा रजिस्टर्ड हो रहा। पुलिस ने खुफिया नेटवर्क को मजबूत कर अपराधियों व तस्करों पर लगाम लगाने को रणनीति बनाई है। पंचायत चुनाव में चुनौती अधिक रहती है। ऐसे में पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। शातिर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और जेल से छूटे नक्सलियों पर नजर रखने के लिए सी-प्लान एप विकसित किया गया है। यह एक तरह का खुफिया तंत्र है, जो कम्युनिकेशन प्रणाली के तौर पर काम करता है। इससे गांवों से पुलिस तक अपराधियों की सूचनाएं आसानी से पहुंच रहीं। इसकी मानीटरिग लखनऊ मुख्यालय से की जा रही है। दरअसल, प्लान के तहत वाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है। इसमें प्रत्येक गांव से लगभग एक दर्जन संभ्रांत लोगों को जोड़ा गया है। वहीं थानेदार समेत महकमे के आला अधिकारी जुड़े हैं। संभ्रांतजन गांव में चुनाव संबंधी गतिविधियों व अपराधियों की सूचना ग्रुप में साझा कर देंगे। लोगों की पहचान को गोपनीय रखते हुए पुलिस अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसका अच्छा परिणाम भी सामने आ रहा है। पिछले एक पखवारे के आंकड़ों पर गौर करें, तो पुलिस विभिन्न गांवों से लगभग दो दर्जन से अधिक वांछितों व तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। थानास्तर पर एक अलग पंजिका भी तैयार की गई है। इसमें शातिर अपराधियों व नक्सलियों के बारे में जानकारी दर्ज की जा रही है। ग्रामीणों के जरिए उनके बारे में सूचनाएं इकट्ठा कर पंजिका को नियमित अपडेट किया जा रहा है। इसके अलावा एलआइयू (लोकल इनफार्मेशन यूनिट) भी अपने स्तर से सूचनाएं इकट्ठा कर रही है। कोशिश की जा रही है कि चुनाव से पहले ही अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच जाए। ताकि मतदान में किसी तरह की बाधा न आने पाए। ---------- 'पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट है। शातिर अपराधियों व जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए सी-प्लान एप्लिकेशन की मदद ली जा रही है। वहीं थाना स्तर पर अलग से पंजिका भी तैयार की गई है। इसमें अपराधियों का ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, आपरेशन

chat bot
आपका साथी