नौनिहालों को फिर मिलेगा 49 दिन का खाद्यान्न व धन

जागरण संवाददाता वनगावां (चंदौली) कोरोना संक्रमण की वजह से परिषदीय स्कूलों में नए शिक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:02 PM (IST)
नौनिहालों को फिर मिलेगा 49 दिन का खाद्यान्न व धन
नौनिहालों को फिर मिलेगा 49 दिन का खाद्यान्न व धन

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : कोरोना संक्रमण की वजह से परिषदीय स्कूलों में नए शिक्षा सत्र में पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। बावजूद इसके मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से नौनिहालों की सेहत के दृष्टिगत पहले चरण में प्रति छात्र 76 दिन का खाद्यान्न वितरित किया गया था। अब जुलाई व सितंबर माह के 49 दिन का खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत प्राधिकरण विद्यालयों के जरिए अभिभावकों को मुहैया कराएगा। इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू की गई है। उम्मीद है कि खाद्यान्न अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगा। इसी माह में पैसा भी बैंक खातों में भेज दिया जाएगा।

दरअसल, कोरोना के चलते शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन बंद होने से नौनिहाल स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसके चलते परिषदीय विद्यालयों की रसोई करीब पांच माह से बंद है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने नौनिहालों को खाद्यान्न व कुकिग कॉस्ट की धनराशि मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार जुलाई व सितंबर तक प्रभावित शिक्षा व्यवस्था के तहत बच्चों को 49 दिन का राशन दिया जाएगा। मिड-डे मील का खाद्यान्न, कुकिग कॉस्ट की राशि अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। पहली से पांचवी तक के बच्चों को सौ ग्राम प्रतिदिन की दर से ढाई किलो चावल, कुकिग कॉस्ट के लिए 124 रुपये मिलेंगे। आठ दिन के दूध-फल के लिए 48 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं, छठवीं से आठवीं तक के नौनिहालों को 150 ग्राम प्रतिदिन की दर से 3.75 किलो चावल, कुकिग कॉस्ट के लिए 186 रुपये और दूध-फल के लिए 48 रुपये दिए जाएंगे। प्राधिकरण के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। 76 दिन का खाद्यान्न वितरित करने के साथ ही कुकिग कॉस्ट अभिभावकों के खाते में भेजा गया है। अब 49 दिन का मिड-डे मील के तहत खाद्यान्न व परिवर्तन लागत बच्चों को दी जानी है।

-प्रकाशचंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी