डीएम साहब! गर्मी में भी सड़क पर बह रहा घुटने भर पानी

जागरण संवाददाता चंदौली सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:53 PM (IST)
डीएम साहब! गर्मी में भी सड़क पर बह रहा घुटने भर पानी
डीएम साहब! गर्मी में भी सड़क पर बह रहा घुटने भर पानी

जागरण संवाददाता, चंदौली : सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है, लेकिन अतिपिछड़े जिले में यह बेअसर साबित हो रहा। संपर्क मार्गों की बात दूर, मुख्य मार्गों पर घुटने भर जलजमाव है। बात कर रहे चंदौली-सकलडीहा मुख्य मार्ग की। फगुइयां गांव के समीप मार्ग पर गर्मी के दिन में भी घुटने भर पानी बह रहा है। इससे होकर राहगीरों को आवागमन करना पड़ रहा। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ऐसा नहीं कि अधिकारी समस्या से वाकिफ नहीं बल्कि इसी मार्ग से रोजाना अधिकारियों का आवागमन होता है। फिर भी उदासीन बने हुए हैं। इससे जलजमाव से छुटकारा नहीं मिल रहा।

चंदौली से सकलडीहा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर फगुइयां गांव के समीप गर्मी के दिन भी लबालब है। गांव में जलनिकासी की नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। वहीं घरों का गंदा पानी की निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं। ऐसे में घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे मार्ग खराब हो रहा है। वहीं राहगीरों को भी आवागमन में तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। सड़क पर पानी भरा होने की वजह से गड्ढे बन गए हैं। इसका अंदाजा न मिलने की वजह से राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। ग्रामीण सुनील कुमार, रामभरोस नरेंद्र प्रताप सिंह व रामप्रसाद बताते हैं कि गांव में जलनिकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कई बार ब्लाक के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इससे समस्या बरकरार है। बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है।

chat bot
आपका साथी