नवजात बच्चों की माताओं को मिला बेबी किट

जागरण संवाददाता चंदौली जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:22 AM (IST)
नवजात बच्चों की माताओं को मिला बेबी किट
नवजात बच्चों की माताओं को मिला बेबी किट

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित बालिका सप्ताह का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं की माताओं को बेबी किट प्रदान किया गया। उन्हें विभाग की ओर से बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 16 माताओं में किट बांटा गया।

सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी ने पहल की सराहना की। बोले, वर्तमान में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले पीछे नहीं हैं। जागरूकता की कमी के चलते लोग बालक-बालिकाओं में अभी भी भेद करते हैं। बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा ने कहा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 18 से 22 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया गया। बालिकाओं की माताओं को बेबी किट दी गई। वहीं विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि, जिला समन्वयक रागिनी सिंह, भैयालाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी