सप्तमी पर पूजी गईं मां कालरात्रि, माहौल रहा भक्तिमय

जागरण संवाददाता चंदौली शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने माता का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 03:19 PM (IST)
सप्तमी पर पूजी गईं मां कालरात्रि, माहौल रहा भक्तिमय
सप्तमी पर पूजी गईं मां कालरात्रि, माहौल रहा भक्तिमय

जागरण संवाददाता, चंदौली : शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने माता कालरात्रि की पूजा-अर्चना की। देवी मंदिरों में शाम को पूजन अर्चन करने वालों का तांता लगा रहा। मंदिरों में देवी मां के गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। भक्तों ने माता रानी को नारियल, चुनरी प्रसाद आदि चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने कोविड 19 की गाइडलाइन का अनुपालन कर मां से आशीर्वाद मांगा। मुख्यालय स्थित प्राचीन काली मंदिर, महावीर मंदिर, श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, मां सती मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित ग्रामीण अचंलों के मंदिरों में विधि विधान के साथ मां की आराधना की गई। सुबह और शाम आरती के दौरान मंदिरों में भक्त मां की भक्ति में लीन रहे। वहीं सकलडीहा के दुर्गा मंदिर में मां की झांकी, कमालपुर, चहनियां, सैयदराजा, बरहनी, कंदवा सहित अन्य क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने मां की आराधना की। पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि के अनुसार सप्तमी पर माता कालरात्रि का पूजन अर्चना किया गया। नगर में प्राचीन काली मंदिर, अमोघपुर सहित अन्य देवी मंदिरों में महिलाओं ने दर्शन पूजन किया। मंदिरों में लोग सुबह, शाम दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। रात को भव्य आरती हुई। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार व ग्रामीण क्षेत्र में प्राचीन मां कालीजी मंदिर, मां दुर्गाजी मंदिर, मां झंडा, प्राचीन कोट भवानी सिकंदरपुर, मां दुर्गाजी मंदिर हेतिमपुर, मां मंगला गौरी मंगरौर, वन देवी सहित अन्य देवी मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। इलिया के सिहर पहाड़ी पर स्थित मां सिहोरिया धाम में भक्तों ने मत्था टेका। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को माता कालरात्रि की झांकी सजायी गई। भक्तों ने आरती व पूजा में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। वनगावां प्रतिनिधि के अनुसार वनांचल में श्रद्धलुओं ने विधि विधान से मां की आराधना की। मुबारकपुर गांव में श्रीश्री नवज्योति दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाए गए लघु पंडाल में मां की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की। बच्चों ने मां की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी