रात भर मच्छरों ने काटा, गुस्साए पूर्व विधायक ने उपकेंद्र में जड़ा ताला

सैयदराजा (चंदौली) पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को शुक्रवार की रात बगैर बिजली गुजारनी पड़ी। रात भर मच्छरों ने काटकर नींद हराम की तो उनका गुस्सा भड़क गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:58 PM (IST)
रात भर मच्छरों ने काटा, गुस्साए पूर्व विधायक ने उपकेंद्र में जड़ा ताला
रात भर मच्छरों ने काटा, गुस्साए पूर्व विधायक ने उपकेंद्र में जड़ा ताला

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को शुक्रवार की रात बगैर बिजली गुजारनी पड़ी। रात भर मच्छरों ने काटकर नींद हराम की तो उनका गुस्सा भड़क गया। शनिवार की सुबह सेरुका उपकेंद्र पहुंचकर ताला जड़ दिया। इसके बाद चाबी ले जाकर कोतवाली में रखवा दी। इससे बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मच गई। एसडीओ प्रशांत कुमार भागकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाकर पूर्व विधायक को शांत कराया। इसके बाद उपकेंद्र का ताला खुल सका।

पूर्व विधायक ने कहा, बिजली बिल बढ़ाकर अब दोगुना कर दिया गया है। बकाएदारों के खिलाफ विभाग सख्ती कर रहा है। उनके खिलाफ आरसी और नोटिस जारी हो रही है। वहीं बिल जमा न करने वालों को जेल जाना पड़ रहा। लोग किसी तरह इंतजाम कर बिजली बिल चुका रहे हैं, लेकिन उन्हें जरूरत के समय बिजली नहीं मिल रही है। बताया कि मेरे इलाके की बिजली रात में गुल रही। मच्छरों ने काटकर परेशान कर दिया। गांवों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है। एसडीओ ने बताया कि कोयले की कमी की वजह से बिजली का उत्पादन प्रभावित है। इस समय ऊपर से ही कम सप्लाई मिल रही है। इससे कटौती हो रही है। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी