विधायक ने कोविड-19 टीकाकरण का जाना हाल

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) विधायक शारदा प्रसाद ने सोमवार को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:11 PM (IST)
विधायक ने कोविड-19 टीकाकरण का जाना हाल
विधायक ने कोविड-19 टीकाकरण का जाना हाल

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : विधायक शारदा प्रसाद ने सोमवार को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण का हाल जाना। वैक्सीन की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। प्रतिदिन डेढ़ सौ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है लेकिन पहले दिन 90 लोगों का टीकाकरण किया जा सका है। यही स्थिति कई दिनों से है। टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने पर विधायक ने नाराजगी जताई। कहा सिर्फ टीकाकरण के लिए काउंटर खोल दिए जाने मात्र से लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। जरूरत है गांव के लोगों को जागरूक किए जाने की। केंद्र पर टीकाकरण कराने आए व्यक्ति की असुविधा पर स्वास्थ्य कर्मचारी विशेष ध्यान दें। साथ ही उन्हें प्रेरित करें कि घर जाकर अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का काम करें। किसी के बहकावे में गांव के लोग न आवें और जिदगी को सुरक्षित करने के लिए समय से टीकाकरण करावें। डाक्टर सुजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे, विनोद सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी