खराब स्वास्थ्य सेवा पर प्रभारी मंत्री नाराज, अफसरों को दी हिदायत

जिले के प्रभारी और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने रविवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:01 PM (IST)
खराब स्वास्थ्य सेवा पर प्रभारी मंत्री नाराज, अफसरों को दी हिदायत
खराब स्वास्थ्य सेवा पर प्रभारी मंत्री नाराज, अफसरों को दी हिदायत

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले के प्रभारी और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने रविवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा की। अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होने की शिकायत पर अधिकारियों की क्लास लगाई। हिदायत दी कि अधिकारी ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाएं। सुस्त अधिकारियों-कर्मचारियों पर सरकार की नजर है। उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। पात्रों को हर हाल में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। अधिकारी परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा, सरकार विकास को लेकर गंभीर है। तमाम बड़ी परियोजनाओं का काम प्रगति पर है। इसकी मानीटरिग कर जल्द पूरा कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। कृषि प्रधान जनपद में डिमांड के अनुरूप धान क्रय केंद्रों की स्थापना होनी चाहिए। सरकार गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संचालित कर रही है। अधिक से अधिक जोड़ों की शादी कराकर लक्ष्य को पूरा किया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत हर घर को नल से जोड़ने के लिए पानी टंकी व पाइप लाइन बिछाने का काम निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लें। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों, मिनी सचिवालयों व आवास का निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा, जनता की शिकायतों पर अधिकारी गंभीरता के साथ कार्रवाई करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही अथवा हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की निगरानी की जाए। इसमें गड़बड़ी करने वाले कोटेदार अथवा निरीक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने प्रभारी मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने का भरोसा दिलाया। एसपी अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीएफओ दिनेश सिंह, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे। दफ्तरों से बाहर निकले अफसर, करें पड़ताल

प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों को क्षेत्र में निकलने की नसीहत दी। बोले, सिर्फ दफ्तर में बैठने से काम नहीं चलेगा। अधिकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण करें। इस दौरान योजनाओं-परियोजनाओं की पड़ताल करें। लापरवाह कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी