सभासदों ने बेटों को दिलाया पीएम आवास, विभाग करेगा जांच

सैयदराजा (चंदौली) अपनों पर रहम गैरों पर सितम। सैयदराजा नगर पंचायत में जनता के चुने वार्ड सभासदों का कुछ ऐसा ही हाल है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:46 PM (IST)
सभासदों ने बेटों को दिलाया पीएम आवास, विभाग करेगा जांच
सभासदों ने बेटों को दिलाया पीएम आवास, विभाग करेगा जांच

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : अपनों पर रहम गैरों पर सितम। सैयदराजा नगर पंचायत में जनता के चुने वार्ड सभासदों का कुछ ऐसा ही हाल है। सभासदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ गरीबों को दिलाने की बजाए खुद अपने बेटों को आवंटित करा दिए। कई सभासदों ने परिवार के लोगों के नाम पर तीन-तीन आवास बनवा लिए। अब शासन की गाइडलाइन की दलील दे रहे हैं। वैसे, मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने सख्त रूख अख्तियार किया है। नगर में आवंटित पीएम आवास लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। इस दौरान जो भी अपात्र मिले, उनसे धनराशि की रिकवरी होगी। मुकदमा भी दर्ज होगा। इससे अपात्रों में खलबली मची है। नगर में इस साल दो हजार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आवंटित किए गए थे। आरोप है कि आवास आवंटन में व्यापक स्तर पर धांधली की गई। अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही वार्ड सभासदों ने खूब गड़बड़झाला किया। गरीबों को आवास का लाभ दिलवाने की बजाए अपने बेटों व परिवार के अन्य लोगों के नाम पर आवास आवंटित करा लिए। पक्के मकान वाले व नौकरीपेशा लोगों को भी रेवड़ी की तरह आवास बांटे गए। मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन और विभाग की किरकिरी हो रही है। ऐसे में विभाग ने सख्त रूख अख्तियार किया है। अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम गठित कर नगर में आवंटित आवासों की जांच कराई जाएगी। इस दौरान जो अपात्र मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसकी जानकारी मिलने के बाद अपात्रों में खलबली मची है। ' मामला संज्ञान में है। टीम गठित कर आवासों की जांच कराई जाएगी। इस दौरान जो भी अपात्र मिलेगा। उससे धनराशि की रिकवरी होगी। वहीं मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसमें संलिप्त रहे कर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

संजय मौर्या, परियोजना निदेशक, डूडा

chat bot
आपका साथी