कोरोना की मार से नहीं उबर पा रहा मीना बाजार

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) कमजोर वर्ग के लिए मीना बाजार खास बन गया है। मंगलवार को ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:29 PM (IST)
कोरोना की मार से नहीं उबर पा रहा मीना बाजार
कोरोना की मार से नहीं उबर पा रहा मीना बाजार

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : कमजोर वर्ग के लिए मीना बाजार खास बन गया है। मंगलवार को बाजार में ग्राहकों की चहलकदमी बढ़ी लेकिन कोरोना की मार से बाजार उबर नहीं पा रहा। अपेक्षाकृत बिक्री कम कम होने से दूरदराज से आए दुकानदार मायूस दिखे। नगर में लगने वाले मीना बाजार में गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों की संख्या भले ही सैकड़ों तक पहुंच गई, लेकिन अधिकांश मोलभाव तक ही सीमित रहे। धूप खिलने से क्रेता और विक्रेता बल्ले बल्ले करने लगे, लेकिन महंगाई की आंच से लोग हाल परेशान दिखे।

मां काली मंदिर के समीप मानस नगर में लगने वाले मीना बाजार में रेडीमेड सहित अन्य कपड़े और सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ रही। बाजार में यूं तो चाय से लेकर पकौड़ी, जिलेबी, बिस्किट , जूता,मोजा, चप्पल व घरेलू रोजमर्रा के समान अटैची, डोलची आदि जनरल सामान की दुकानें सजी रहीं। लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री ऊनी व अन्य कपड़ों की रही। नगर में मंगलवार को प्ताहिक बंदी होने के कारण मीना बाजार का भरपूर फायदा गरीब तबके लोगों ने उठाया। दुकानदार पड़ाव निवासी जाफर, बबुरी निवासी गणेश, जफराबाद निवासी रोशन, मुन्ना आदि ने बताया कि कोरोना के बाद से मीना बाजार में रौनक नहीं आ पाई है। कोरोना की मार से बाजार पर असर पड़ रहा है। दिनभर की बिक्री के बाद दो सौ रुपए बचा पाना मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी