शिविर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवा

राजकीय महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तृतीय चरण के तहत स्वास्थ्य शिविर में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:46 PM (IST)
शिविर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवा
शिविर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवा

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : राजकीय महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तृतीय चरण के तहत स्वास्थ्य शिविर में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डाक्टर रमेश कुमार ने किया। चिकित्सक डाक्टर गंगा राम भारती, ऋषिकेश कुमार,नीतू सिंह, शिव कुमार ने छात्राओं का हीमोग्लोबिन, व•ान, ऊंचाई, रक्तचाप आदि का परीक्षण कर आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, ओआरएस घोल आदि का वितरण किया। एएनएम नीतू सिंह ने छात्राओं को स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी परामर्श दिया। बताया कि महामारी अभी टली नहीं है। मास्क लगाकर ही विद्यालय में आएं और अपने हाथों को अच्छी तरह से दिन भर में पांच से छह बार अच्छी तरह धोएं उसके बाद ही भोजन करें। अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। जुकाम, बुखार, खांसी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत इलाज कराएं। कार्यक्रम में डा.अनुराग सिंह ,डा रवि प्रकाश एसोसिएट प्रोफेसर समाज शास्त्र, रोवर्स प्रभारी डा तेज प्रकाश, डा रमेश चन्द्र, पूजा यादव सहित महाविद्यालय के कर्मचारी छात्र, छात्राएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी