मानसिक रोगियों की जांचकर दी दवा व सलाह

टांडाकला (चंदौली) स्थानीय कस्बा में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:47 PM (IST)
मानसिक रोगियों की जांचकर दी दवा व सलाह
मानसिक रोगियों की जांचकर दी दवा व सलाह

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : स्थानीय कस्बा में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मानसिक रोगियों की जांचकर लक्षण के अनुसार दवा व सलाह दी गई। डाक्टर संदीप कुमार ने कहा कि लगातार बदल रही जीवन शैली से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। मानसिक रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ी है। ऐसे में देखभाल और सहानुभूति की जरूरत होती है। मानसिक रोग एक बीमारी है जो उपचार करने से ठीक हो जाती है। इसके मद्देनजर सरकार की ओर से शिविर लगाया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डा हेमंत, अवधेश, आरएन यादव, राकेश सिंह, सतीश गुप्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी