छात्राओं को दिया चिकित्सीय परामर्श

नौगढ़ (चंदौली) राजकीय महाविद्यालय सभागार में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान तृतीय चरण के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:23 PM (IST)
छात्राओं को दिया चिकित्सीय परामर्श
छात्राओं को दिया चिकित्सीय परामर्श

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : राजकीय महाविद्यालय सभागार में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान तृतीय चरण के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। डाक्टर स्नेहलता (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मुकेश सिंह जादौन ने छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुना और चिकित्सकीय परामर्श भी दिया।

उन्होंने छात्राओं को एनीमिया से बचने के लिए आयरन की गोली का सेवन करने व खान-पान की अच्छी आदतें अपनाने पर जोर दिया एवं बदलते मौसम के मिजाज को देखकर जागरूक किया। कहा शीत ऋतु प्रारंभ होने वाली है, सर्दी जुकाम होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और उचित मेडिसिन लें। इस समय डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इसमें बासी खाना खाने से बचें एवं पानी उबालकर ही पीएं। आसपास पड़ोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और लोगों को भी जागरूक करें। कोविड-19 से बचाव के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करके उन्हें प्रेरित करें और कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने पर जोर दें। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है, शारीरिक दूरी बनाकर रहें। अपने हाथों को रोजाना पांच से छह बार साबुन से अच्छी तरह धोने के बाद ही खाना खाएं और यह आदत अपने घर परिवार और आसपास पड़ोस के लोगों को भी बताएं। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परामर्श सत्र में महाविद्यालय की छात्राओं ने खुलकर अपने विचार रखे। मिशन शक्ति प्रभारी अनुराग सिंह के अलावा डाक्टर पूजा यादव असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी