कर्मनाशा तट पर मना गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व

जासं, चंदौली : कर्मनाशा नदी के तट पर नौबतपुर गुरुद्वारा चरण कमल पातशाही नौवीं प्रांगण में र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 11:28 PM (IST)
कर्मनाशा तट पर मना गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व
कर्मनाशा तट पर मना गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व

जासं, चंदौली : कर्मनाशा नदी के तट पर नौबतपुर गुरुद्वारा चरण कमल पातशाही नौवीं प्रांगण में रविवार को श्री गुरु तेगबहादुर का 343वां शहीदी गुरू पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शनिवार की सुबह नौ बजे से अखंड पाठ आरंभ हुआ और रविवार की सुबह 10 बजे तक चला। अखंड पाठ के बाद गुरुद्वारे मे पूरे दिन लंगर चल। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शहीदी दिवस पर लुधियाना वाले बाबा प्रीतम ¨सह, रागी जत्था भाई नरेंद्र ¨सह बनारस वाले, भाई कुलवंत ¨सह पंजाब वाले, तहसीलदार गुलाब चंद्रा, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ओझा, सरदार मंजीत ¨सह, पूर्व थानाध्यक्ष रामसागर राम, नरजीत ¨सह, सत्यपाल ¨सह, गो¨वदा ¨सह, जसबीर सोनी, बृजेश राय, कुलवंत कौर सहित बड़ी संख्या में बनारस, मुगलसराय आदि आए लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। गुरुद्वारे के मुख्य कारसेवक बाबा परमजीत ¨सह ने आए आगंतुकों का स्वागत किया। थानाध्यक्ष, तहसीलदार एवं सुखमनी सोसाइटी को सरोपा भेंट किया गया।

chat bot
आपका साथी