राजस्व वसूली में लक्ष्य से पिछड़े कई विभाग, डीएम ने दी चेतावनी

जागरण संवाददाता चंदौली कर-करेत्तर की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई। बिजली नगर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:25 PM (IST)
राजस्व वसूली में लक्ष्य से पिछड़े कई विभाग, डीएम ने दी चेतावनी
राजस्व वसूली में लक्ष्य से पिछड़े कई विभाग, डीएम ने दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, चंदौली : कर-करेत्तर की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई। बिजली, नगर निकाय, परिवहन समेत कई मुख्य विभाग लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में काफी पिछड़ गए हैं। इस पर डीएम ने विभागाध्यक्षों की क्लास लगाई। साथ ही हर हाल में सितंबर माह के बकाए राजस्व की वसूली का निर्देश दिया। चेताया कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तय है। उन्होंने विभागवार राजस्व वसूली की जानकारी ली। इसमें लोक निर्माण विभाग की स्थिति सबसे खराब रही। वहीं परिवहन, खनन व चकिया नगर पंचायत की भी कमोवेश यही स्थिति रही। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। बोले, हर हाल में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवहन विभाग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करे। क्षमता से अधिक भार लादकर अवागमन करने वाले वाहन स्वामियों व चालकों से जुर्माना वसूला जाए। साथ ही वाहनों को सीज करने की कार्रवाई करें। बिना परमिट व मानक की अनदेखी कर चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जाए। इससे यातायात व्यवस्था सुचारू होगी। वहीं राजस्व भी प्राप्त होगा। खनन विभाग मिट्टी और बालू के अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर कार्रवाई करे। नगर निकायों की ओर से गृह कर समेत अन्य टैक्स की वसूली में गंभीरता बरतें। चेताया कि अगली बैठक में राजस्व वसूली शत-प्रतिशत होनी चाहिए। जिस विभाग की वसूली की स्थिति ठीक नहीं होगी, उस विभाग के विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम उमेश कुमार मिश्र, ईओ नगर पालिका पीडीडीयू नगर कृष्णचंद्र, सदर नगर पंचायत ईओ अनिल सिंह, ईओ चकिया एमलाल गौतम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी