टीकाकरण के लिए जन जन को करें जागरूक

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:48 PM (IST)
टीकाकरण के लिए जन जन को करें जागरूक
टीकाकरण के लिए जन जन को करें जागरूक

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को ब्लाक सभागार में कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा एक जुलाई से प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीकाकरण अभियान शुरू होगा। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, एनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में शिविर लगेगा। शिविर में गांव के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण होगा। इसके लिए अभी से जागरूकता जरूरी है।

--

रेलकर्मियों को बताए स्पैड से बचाव के उपाय

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्थानीय मंडल में संरक्षा संबंधी वेबिनार का आयोजन किया गया। लगभग 50 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्पैड (सिग्नल पासिग एंड डेंजर) की स्थिति से बचाव में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में रेलकर्मियों को जानकारी दी गई। चर्चा के साथ उनसे फीडबैक भी लिया गया। वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) इंदु प्रकाश, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इकबाल अहमद, विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र के प्रिसिपल तापस दास आदि उपस्थित थे।

--

गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : स्थानीय पुलिस ने सेमरा गांव के पास से सोमवार को एक युवक को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक कस्बा निवासी विवेक नट है। पुलिस के अनुसार वह काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त था। उपनिरीक्षक चौथी यादव दोपहर में हमराहियों संग सेमरा पुलिया के निकट वाहनों व संदिग्धों की जांच कर रहे थे। इसी बीच तस्कर विनोद झोले में गांजा लेकर पहुंचा और पुलिस को देख भागने लगा। पुलिसकर्मियों पीछाकर उसे पकड़ लिया और थाने ले आए। पकड़े गए तस्कर का पुलिस ने चालान कर दिया।

--

वाम दलों ने ब्लाक में धरना देकर सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : अखिल भारतीय खेत- ग्रामीण मजदूर सभा व भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय विकास खंड परिसर में धरना दिया। बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्रक एडीओ कोआपरेटिव को सौंपा। राष्ट्रीय पार्षद रामायण राम ने कहा कोरोना महामारी ने प्रदेश में लाखों लोगों को असमय ही छीन लिया है। रामकिशुन पाल, शमशेर चौधरी, रामबचन वनवासी, कतवारू वनवासी आदि मौजूद थे।

--

बारिश से कच्चा मकान गिरा

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : लगातार हो रही बरसात से रविवार की रात मथुरापुर गांव में बृजमोहन बिद का कच्चा मकान गिर गया। इससे गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया। मकान में रखा अनाज, कपड़ा अन्य घरेलू सामग्री मिट्टी में दबकर नष्ट हो गई। पीड़ित परिवार सरकार से आस लगाए बैठा है कि उसे भी सरकारी सहायता मिलेगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

--

110 ने कोरोना से बचाव को लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में सोमवार को 18 वर्ष व उससे ऊपर वालों को कोरोना का टीका लगा। डाक्टर सूर्यभान सिंह की देखरेख में 110 लोगों ने टीका लगवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में सुबह से शाम चार बजे तक वैक्सीनेशन हुआ।

--

विद्यालय से एमडीएम का सामान चोरी

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुसाहिबपुर के रसोईघर का ताला तोड़कर चोरों ने एमडीएम का सामान समेट लिया। सोमवार की सुबह प्रधानाध्यापक रामप्रसाद, सहायक अध्यापक दीपक कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा देवी, शिक्षामित्र संध्या देवी व प्रमिला देवी विद्यालय पर पहुंचे तो प्रधानाध्यापक कक्ष व रसोईघर का ताला टूटा हुआ देख सन्न रह गए। कमरे में प्रवेश किया तो रसोई घर से गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस चूल्हा, बर्तन आदि सामान गायब थे। उन्होंने थाने में तहरीर दी है।

--

साइकिल सवार को बचाने में पलटी बाइक, तीन घायल

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : अहरौरा रोड पर डोरापुर गांव के पास सोमवार को साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे उस पर सवार चालक व दो महिलाएं घायल हो गई। मुसाखाड़ गांव निवासी कन्हैया लाल (19) अपनी बाइक से मंजू देवी (36) व चंदा देवी 36 को बैठाकर चकिया से अपने गांव जा रहे थे। डोरापुर गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने में गिरकर घायल हो गए। घायलों का इलाज संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया।

chat bot
आपका साथी