निगरानी समितियों को करें सक्रिय, बढ़ाई जाए सैंपलिग

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:41 PM (IST)
निगरानी समितियों को करें सक्रिय, बढ़ाई जाए सैंपलिग
निगरानी समितियों को करें सक्रिय, बढ़ाई जाए सैंपलिग

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना से बचाव व मरीजों के इलाज की तैयारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने गांवों में निगरानी समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। बोले, होम आइसोलेशन में रह रहे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में शिफ्ट कराएं। यहां पर्याप्त बेड और आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार रोकना जरूरी है। लक्षणयुक्त मरीजों को चिह्नित करने के लिए तीन दिन तक व्यापक अभियान चलाया जाए। मरीजों को दवा किट व सैंपलिग की जाए। अधिक से अधिक मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराएं। ग्राम पंचायत के निगरानी समितियों को सक्रिय कर नियमित रिपोर्ट लेते रहें। ग्रामीण व नगरीय इलाकों में व्यापक रूप से दवा का वितरण व सैनिटाइजेशन कराया जाना चाहिए। निगरानी समितियों के सदस्य होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में नियमित जानकारी करते रहें। परिवारवालों को जागरूक किया जाए कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों को कमरे से बाहर न निकलने दें। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। होम आइसोलेशन में रहे रहे मरीजों को यदि कोई दिक्कत होती है तो उन्हें तत्काल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त बेड व आक्सीजन की उपलब्धता के निर्देश दिए। कहा, कोरोना काल में जरूरी संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए। बाहर से आने वाले प्रवासियों की भी निगरानी की जानी चाहिए। उनके परिवार के सदस्यों की भी सैंपलिग की जाए। ग्राम पंचायतों के अनटाइड फंड से हर गांव में आवश्यकतानुसार पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर जल्द खरीद लिए जाएं। उन्होंने निगरानी समितियों को हिदायत दी की पूरी तत्परता के साथ काम करें। लापरवाही सामने आई तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। कहा, आशाओं को उनके क्षेत्र में आने वाले परिवार के अनुसार पर्याप्त मात्रा में कोविड मेडिसिन किट का वितरण किया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त ईओ व डीपीआरओ को निर्देशित किया कि सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान किसी भी सूरत में बंद नहीं होना चाहिए। नगरीय व ग्रामीण इलाकों में लगातार दवा का छिड़काव किया जाए। सफाईकर्मी व फायरब्रिगेड की टीम को लगाकर दवा का छिड़काव कराएं। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना क‌र्फ्यू का बखूबी पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, रामराम राज व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी