15 जोन व 34 सेक्टरों में बंटा जिला, ईद पर निगरानी करेंगे मजिस्ट्रेट

ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:17 PM (IST)
15 जोन व 34 सेक्टरों में बंटा जिला, ईद पर निगरानी करेंगे मजिस्ट्रेट
15 जोन व 34 सेक्टरों में बंटा जिला, ईद पर निगरानी करेंगे मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, चंदौली : ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले को 15 जोन और 34 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ईद के दिन जिले में भ्रमण कर हालात का जायजा लेंगे। साथ ही अशांति फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

थाना स्तर पर जोन व इसको कई भागों में विभाजित सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक जोन में एसडीएम को जोनल व प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 14 मई को सुबह छह बजे से मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेंगे। वहीं इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाए। ताकि किसी तरह की अशांति अथवा खलल न पैदा होने पाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट से अपडेट लेने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारी समय-समय पर मजिस्ट्रेट को फोनकर हालात का जायजा लेंगे। वहीं आला अधिकारियों को अवगत कराएंगे। मजिस्ट्रेट को भी निर्देशित किया गया है कि यदि कहीं कोई अशांति अथवा उपद्रव की आशंका हो तो तत्काल सूचित करें। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ईद मनाएं।

chat bot
आपका साथी