झंखाड़ से पटा लिफ्ट कैनाल का ट्रांसफार्मर, सिचाई बाधित

कोठी घाट पर लगा लिफ्ट कैनाल का ट्रांसफार्मर झाड़ झंख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:37 PM (IST)
झंखाड़ से पटा लिफ्ट कैनाल का ट्रांसफार्मर, सिचाई बाधित
झंखाड़ से पटा लिफ्ट कैनाल का ट्रांसफार्मर, सिचाई बाधित

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : कोठी घाट पर लगा लिफ्ट कैनाल का ट्रांसफार्मर झाड़ झंखाड़ से इस कदर पट गया है कि शार्ट सर्किट होने से आए दिन तार टूट जाता है। इससे किसानों को सिचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीें दे रहे हैं।

सिचाई विभाग की ओर से कोठी घाट पर लिफ्ट कैनाल पर ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लेकिन ट्रांसफार्मर झाड़ झंखाड़ से घिरा होने के कारण आए दिन शार्ट सर्किट हो जाती है। किसानों ने संपूर्ण समाधान में भी शिकायत किया लेकिन झाड़ियों को नहीं कटवाया गया। खेत तक पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं। रामजी केशरी, विनय जायसवाल, शिवशरण जायसवाल, लक्ष्मण मद्धेशिया, प्रसाद, नारायण आदि किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी