कोरोना वैक्सीन लगवाने से ही सुरक्षित है जीवन

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। इसमें पाजिटिव मर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:37 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन लगवाने से ही सुरक्षित है जीवन
कोरोना वैक्सीन लगवाने से ही सुरक्षित है जीवन

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। इसमें पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जरा सी लापरवाही जीवन को खतरे में डाल सकती है। समय चक्र के साथ जरूरी है कोरोना वैक्सीन लगवाने की। कोरोना के टीकाकरण से ही खुद के जीवन के साथ ही परिवार में खुशहाली ला सकती है।

कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है। किसी के बहकावे में न आएं। निडर होकर अपने नजदीक केंद्र पर टीकाकरण कराएं। मैंने टीकाकरण करा लिया है, कुछ नहीं हुआ, रोज की तरह काम किया और कर रहा हूं। ऐसा महसूस होता है कि अब पूर्ण रूप से सुरक्षित हूं।

शेषनाथ पांडेय, डोड़ापुर

नगर के संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना का टीकाकरण कराया। न कोई दर्द और न ही कोई परेशानी हुई। सिर्फ आधे घंटे केंद्र पर रुकने की सलाह दी गई। कोरोना वैक्सीन लगवाने में तनिक भी लापरवाही न बरतें। तत्काल समीप के केंद्र पर पहुंचे टीकाकरण करा कर खुद को सुरक्षित करें।

इंद्रदेव, उतरौत -कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद रिपोर्ट कुछ एक लोगों की भले ही पाजिटिव आई हो लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण से लड़ने की पूरी क्षमता आ जाती है। उन्हें यह आभास हो रहा कि टीकाकरण से वह सुरक्षित हैं। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहा हूं।

राजेन्द्र सिंह, अमाव -वैश्विक महामारी के दौर में समाज की हिफाजत के लिए सरकार कोरोना वायरस का टीकाकरण निशुल्क उपलब्ध करा रही है। इसका समय से लाभ लेना अति जरूरी है। सिर्फ आधार कार्ड लेकर केंद्र पर पहुंचना है। संयुक्त चिकित्सालय में टीकाकरण कराया पूरी तरह फिट हूं।

कांता पाठक, मवैया

chat bot
आपका साथी