प्रशिक्षण से गायब 59 कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता चंदौली चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले मतदान कार्मिकों पर शिकंजा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:32 PM (IST)
प्रशिक्षण से गायब 59 कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा
प्रशिक्षण से गायब 59 कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, चंदौली : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले मतदान कार्मिकों पर शिकंजा कस गया है। प्रशिक्षण के दौरान गायब 59 मतदान कार्मिकों के खिलाफ एफआइआर के लिए अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने सदर कोतवाली में पत्र भेजा है। साथ ही अनुपस्थित मतदान कार्मिकों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के सख्त रुख से मतदान कार्मिकों में खलबली मची है। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी परिसर के दो शेड में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रभारी पदमकांत शुक्ला कार्मिकों को चुनाव की बारीकियां सिखा रहे हैं। साथ ही कोरोना को लेकर भी सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आयोग के मानक के अनुरूप पीठासीन, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए 750 कार्मिकों के दो बैच बनाए गए हैं। पहली पाली में सुबह नौ से 12 और दूसरी पाली में दोपहर दो शाम पांच बजे तक ट्रेनिग दी जा रही है। हालांकि इस दौरान काफी संख्या में मतदान कार्मिक अनुपस्थित हो रहे हैं। पहले दिन 59 कार्मिक अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन अनुपस्थित कार्मिकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई। पहले दिन अनुपस्थित कार्मिकों को दूसरे दिन प्रशिक्षण में शामिल होने का मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसकी रिपोर्ट प्रशिक्षण प्रभारी की ओर से कार्मिक प्रभारी को भेजी गई थी। इस पर सख्त रुख अख्तियार किया गया है। एडीएम ने कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों की सूची के साथ पत्र भेजकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। एडीएम ने कहा, निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदान कार्मिकों को दूसरे दिन प्रशिक्षण में शामिल होने का मौका दिया गया था, लेकिन नहीं आए। इस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी