भू-माफियाओं ने 20-20 लाख में बेची सड़क की पटरी

सैयदराजा (चंदौली) भू-माफियाओं ने सैयदराजा में 20-20 लाख में सड़क की पटरी बेच दी। वहीं लाखों रुपये किराया भी वसूल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:46 PM (IST)
भू-माफियाओं ने 20-20 लाख में बेची सड़क की पटरी
भू-माफियाओं ने 20-20 लाख में बेची सड़क की पटरी

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : भू-माफियाओं ने सैयदराजा में 20-20 लाख में सड़क की पटरी बेच दी। वहीं लाखों रुपये किराया भी वसूल रहे हैं। एक दशक से अधिक समय से पटरी पर अवैध कब्जा है। लोक निर्माण विभाग सख्त कार्रवाई करने की बजाए कब्जा हटाने के लिए सिर्फ नोटिस भेज रहा है। इससे अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा।

सैयदराजा में जीटी रोड के किनारे लगभग 30 फीट जमीन लोक निर्माण विभाग की है। नेशनल हाईवे बाजार के दक्षिण तरफ से निकाल दिया गया है। इसलिए जीटी रोड का चौड़ीकरण नहीं कराया गया। ऐसे में अतिक्रमणकारियों को मौका मिल गया। लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया। उक्त जमीन को दूसरों को 20-20 लाख में बेच दिया गया। इसके लिए बकायदा कचहरी से नोटरी हलफनामा तैयार कराया गया। कई लोगों ने जीटी रोड किनारे सरकारी जमीन पर भवन बनाकर इसको किराए पर दे दिया है। इससे एक लाख रुपये प्रति माह तक किराया वसूल रहे हैं। पटरी पर कब्जा होने से जाम की समस्या खड़ी होती है। लोगों को भी परेशानी होती है। ऐसा नहीं कि लोक निर्माण विभाग इससे अनभिज्ञ है। विभाग अवैध अतिक्रमण से भलीभांति वाकिफ है, लेकिन विभाग की कार्रवाई महज अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने तक सीमित है। इसको लेकर सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। इससे अवैध कब्जा बरकरार है।

पड़ाव से सैयदराजा तक अवैध कब्जा

जीटी रोड व हाईवे पर पड़ाव से लेकर सैयदराजा तक अवैध अतिक्रमण है। अतिक्रमणकारियों ने टिन शेड, मड़ई व पक्के निर्माण कराकर कब्जा जमा रखा है। इससे सर्विस रोड निर्माण का काम भी कई स्थानों पर अटका है। पीडब्ल्यूडी कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर चेतावनी दे चुका है लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

' विभाग की टीम जल्द ही इसकी जांच करेगी। अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

डीपी सिंह, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग

chat bot
आपका साथी