फल गोदाम में आग से लाखों का नुकसान

जासं, मुगलसराय (चंदौली) : कोतवाली अंतर्गत नई सट्टी फल गोदाम में शनिवार की रात आग लगने से लाखा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 11:35 PM (IST)
फल गोदाम में आग से लाखों का नुकसान
फल गोदाम में आग से लाखों का नुकसान

जासं, मुगलसराय (चंदौली) : कोतवाली अंतर्गत नई सट्टी फल गोदाम में शनिवार की रात आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के सेब, मौसमी, अनार समेत लकड़ी का फर्नीचर जलकर राख हो गए। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि उससे पूर्व ही गोदाम में रखे फल आग की भेंट चढ़ चुके थे।

नई सट्टी निवासी संजय अग्रवाल के मकान में राजेंद्र सोनकर ने फल रखने के लिए गोदाम बनाया है। रोज की तरह शनिवार को रात दस बजे वे गोदाम में दुकान के फल आदि रखकर घर चले गए। आधी रात में 12 बजे के आसपास गोदाम में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने कमरे में धुआं उठते देखा तो वे सन्न रह गए। गोदाम के पास आकर देखा तो अंदर से आग की लपटें उठ रही थीं। गृहस्वामी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर पहुंचे फायर फाइटरों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू जरूर पाया लेकिन सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। फल विक्रेता ने सरकार से मुआवजा की मांग की है

chat bot
आपका साथी