चौराहे पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव

बनारस से चंदौली जिले में प्रवेश करते ही पड़ाव चौराहा पड़ता है लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थानीय चौराहा आज भी दुश्वारियों से गुजर रहा है। कहने को तो उक्त चौराहा चंदौली का प्रवेश द्वार है और आए दिन जिले व मंडल स्तर के अधिकारी उक्त चौराहे से गुजरते हैं लेकिन आज तक चौराहे पर न ही सुलभ शौचालय की व्यवस्था हो पाई और न ही उचित रोशनी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 05:36 PM (IST)
चौराहे पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव
चौराहे पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव

जासं, पड़ाव (चंदौली): बनारस से चंदौली जिले में प्रवेश करते ही पड़ाव चौराहा पड़ता है लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थानीय चौराहा आज भी दुश्वारियों से गुजर रहा है। कहने को तो चौराहा चंदौली का प्रवेश द्वार है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं। आए दिन जिले व मंडल स्तर के अधिकारी चौराहे से गुजरते हैं लेकिन आज तक चौराहे पर न ही सुलभ शौचालय की व्यवस्था हो पाई और न ही उचित रोशनी की। राहगीरों को शौच के लिए जलालत झेलनी पड़ती है।वहीं शाम होते ही अंधेरा होने से दुर्घटना का भय बना रहता है। लोगों ने चौराहे पर प्रकाश की व्यवस्था कराने तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी