अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क, मुख्य मार्ग पर कराएं बैरिकेडिग

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को नगर स्थित संयुक्त चिि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:44 PM (IST)
अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क, मुख्य मार्ग पर कराएं बैरिकेडिग
अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क, मुख्य मार्ग पर कराएं बैरिकेडिग

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को नगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि कोविड मरीजों को समय से दवा, आक्सीजन सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। परिसर में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना व बाहर से आने वाले स्थानों पर बैरिकेडिग कराएं। आगाह किया कि चिकित्सक व कर्मचारी खुद मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करें। चिकित्सा परिसर में साफ-सफाई बेहतर रखी जाय। डीएम और एसपी ने किया नगर का भ्रमण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ नगर का भ्रमण किया। लोगों से मास्क का प्रयोग करने, दुकानों पर शारीरिक दूरी के नियम का गंभीरतापूर्वक पालन करने का आह्वान किया। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों, आमजन के साथ ही दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश मातहतों को दिया। इसके पूर्व सिकंदरपुर में पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय पर क्षेत्रवासी को कहा आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर किसी के दबाव में किसी के प्रभाव में और किसी प्रत्याशी के बहकावे में आकर मतदान न करें। अगर कोई जबरदस्ती या धमका कर वोट मांगता है तो 112 नंबर या कोतवाल के नंबर पर शिकायत करें। एसडीएम अजय मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी