आकाशीय बिजली से किशोर की मौत, मचा कोहराम

कोतवाली के बलिया खुर्द गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव निवासी विकास यादव 16 वर्ष की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जय प्रकाश यादव का पुत्र विकास शाम को सिवान में पशुओं को चरा रहा था। तभी अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। वह घर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 05:37 PM (IST)
आकाशीय बिजली से किशोर की मौत, मचा कोहराम
आकाशीय बिजली से किशोर की मौत, मचा कोहराम

जासं, चकिया (चंदौली) : कोतवाली के बलिया खुर्द गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव निवासी विकास यादव (16) की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

जयप्रकाश यादव का पुत्र विकास शाम को सिवान में पशुओं को चरा रहा था। तभी अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। वह घर की ओर लौट ही रहा था कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में किशोर को नजदीकी अस्पताल में लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही सांसे थम गईं। परिवार के बड़े पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई होनी को कोसता नजर आया। बेटे की मौत से परिजनों के आंसू थमने की नाम नहीं ले रहे थे। लोगों का कहना रहा कि काश बारिश से पूर्व विकास घर पहुंच गया होता तो उसकी जान नहीं जाती। ग्रामीणों ने परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी