कर्मनाशा पुल पर लगा जाम, झेलनी पड़ी मुसीबत

कस्बा स्थित कर्मनाशा नदी के पुल पर सोमवार को जाम लगने से लोगों को भारी मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा।दरअसल सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर पुल पर आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा हो गया।इसी बीच दोपहर में चार पहिया वाहनों के दोनों ओर से एक साथ आ जाने के चलते जाम लगने लगा।लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:03 AM (IST)
कर्मनाशा पुल पर लगा जाम, झेलनी पड़ी मुसीबत
कर्मनाशा पुल पर लगा जाम, झेलनी पड़ी मुसीबत

जागरण संवाददाता, शहाबगंज( चंदौली) : कस्बा स्थित कर्मनाशा नदी के पुल पर सोमवार को जाम लगने से लोगों को मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है। दरअसल सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर पुल पर आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा हो गया। इसी बीच दोपहर में चार पहिया वाहनों के दोनों ओर से एक साथ आने जाने के चलते जाम लगने लगा, लेकिन जल्दी के चलते लोग जाम हटने के बदले पुल पर पहुंचते रहे। परिणाम यह हुआ कि थोड़ी ही देर में जाम ब्लॉक कार्यालय से बाजार स्थित पुलिस बूथ तक लग गया। घंटों जाम के चलते लोग बिलबिला उठे। हालांकि थोड़ी ही देर में स्थानीय थाना की पुलिस ने यातायात को सुचारू बनाने के लिए कमान संभाल लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आवागमन बहाल हुआ, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि पुल के संकरा होने से जाम की समस्या आए दिन हो जाती है।

chat bot
आपका साथी