जापानी बायर ने देखी बुनकरों की कारीगरी, आर्डर की उम्मीद

जागरण संवाददाता चंदौली जापान की नामी गारमेंट कंपनी यूनिक्लो जिले के बुनकरों का तैयार म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:22 PM (IST)
जापानी बायर ने देखी बुनकरों की कारीगरी, आर्डर की उम्मीद
जापानी बायर ने देखी बुनकरों की कारीगरी, आर्डर की उम्मीद

जागरण संवाददाता, चंदौली : जापान की नामी गारमेंट कंपनी यूनिक्लो जिले के बुनकरों का तैयार माल खरीदेगी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को दुलहीपुर, शाहूपुरी व सतपोखरी में हैंडलूम व पावरलूम कारखानों का निरीक्षण किया। यहां अपने स्टोर के लिए मुफीद माल की उपलब्धता देखी। कंपनी की ओर से अभी आर्डर नहीं दिया गया है लेकिन बुनकरों को उनके द्वारा तैयार उत्पाद बड़े बाजार में बिकने की उम्मीद जग गई है।

जापानी कंपनी के दुनिया के 23 देशों में स्टोर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में छह स्टोर हैं। कंपनी को बनारसी साड़ी, स्टाल व ड्रेस मैटेरियल की दरकार है। ऐसे में कंपनी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जिले का सर्वे किया। कारखानों के मालिकों और जरी कारीगरों से मुलाकात की। उनके कारखानों में बनारसी साड़ी, सूती स्टाल और ड्रेस मैटेरियल की उपलब्धता देखी। कंपनी को अपने स्टोर में बेचने के लिए इसी तरह के कपड़ों की जरूरत है। यहां आने से पहले जापानी प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी में भी बुनकरों के कारखानों में तैयार माल देखा। उन्हें वर्तमान में बाजार की मांग व जरूरतों से अवगत कराया। इसके अनुसार ही माल तैयार करने के लिए प्रेरित भी किया। हालांकि कंपनी ने प्रतिनिधियों ने अभी तक आर्डर की बात नहीं की है। यदि कंपनी ने यहां का माल खरीदने में दिलचस्पी दिखाई तो बुनकरों को काफी लाभ होगा। बनारसी साड़ी व जरी का काम करने वाले हाजी याकूब ने कहा उम्मीद है कि अब यहां का तैयार माल देश के सभी बड़े शहरों में बिकेगा। प्रतिनिधिमंडल ने दोबारा आने का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी