पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू, बयान दर्ज

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:00 AM (IST)
पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू, बयान दर्ज
पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू, बयान दर्ज

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। आरोपितों का शुक्रवार की रात को बयान दर्ज किया गया। दूसरे दिन एक

-एक लोगों को क्षेत्राधिकारी सदर के कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई।

पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद से ही पुलिस महकमे में खलबली मची है। एसपी चंदौली इस प्रकरण की खुद जांच कर रहे है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों को कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। वायरल लिस्ट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पुलिस पर प्रति माह 35 लाख की अवैध वसूली का आरोप लगा था। बाकायदा हर मद का रुपये लिस्ट में बताया गया था। इसमें गांजा बिक्री से लेकर कोयला, बालू, शराब व अन्य अवैध कार्यों से पैसे लेने की सूची जारी की गई थी। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी न हो जाए कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

chat bot
आपका साथी