बिहार सीमा रही सील, आने-जाने वालों पर नजर

सतर्कता पड़ोसी राज्य में पंचायत चुनाव के कारण सीमा पर बैरिकेंिडंग - संदिग्ध लग रहे लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:30 PM (IST)
बिहार सीमा रही सील, आने-जाने वालों पर नजर
बिहार सीमा रही सील, आने-जाने वालों पर नजर

सतर्कता :

पड़ोसी राज्य में पंचायत चुनाव के कारण सीमा पर बैरिकेंिडंग

- संदिग्ध लग रहे लोगों के सामानों की ली गई तलाशी

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अंतरप्रांतीय सीमा सील रही। सीमा पर बैरिकेडिग कर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। हर आने-जाने वालों की तलाशी ली गई, संदिग्ध दिख रहे लोगों के सामानों की तलाशी ली गई। इसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया गया। पुलिस टीम ने सीमा पर स्थित गांवों के ग्रामीणों से बात कर हालात की जानकारी ली। किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए। बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर प्रखंड में शुक्रवार को पंचायत चुनाव था। ऐसे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्थानीय पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। औरवाटाड़ में बैरियर लगाकर पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा को सील कर दिया। यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी गई। उनके सामानों की तलाशी और पूछताछ के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया गया। दरअसल, बिहार में शराबबंदी है। ऐसे में सीमा पर बसे नौगढ़ ब्लाक के गांवों में शराब का भंडारण कर रात में बिहार भेजे जाने की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर बिहार के पुलिस अफसरों के साथ ही एएसपी नक्सल की कई बार बैठकें हो चुकी हैं। ऐसे में जिले की पुलिस अलर्ट है। चौकी इंचार्ज औरवाटाड़ अलख नारायण सिंह ने क्षेत्र के सपहर, पंडी, सेमर साधोपुर, शाहपुर, जमसोत, गहिला व सुखदेवपुर गांव में भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल देने की अपील की। उन्होंने बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।

chat bot
आपका साथी