शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर कराएं कार्रवाई

जागरण संवाददाता इलिया (चंदौली) पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को इलिया और शहाबगंज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:52 PM (IST)
शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर कराएं कार्रवाई
शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर कराएं कार्रवाई

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को इलिया और शहाबगंज थाने का निरीक्षण किया। चुनाव की तैयारियों का हाल जानने के साथ ही कस्बे के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, बैरक, महिला हेल्प डेस्क को चेक किया। महिलाओं की शिकायत के निस्तारण की जानकारी ली। कहा, शराब बांटने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। कोविड संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की नसीहत दी। एसएचओ मिथिलेश तिवारी से पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने की हिदायत दी। कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय व मंगल विद्या मंदिर इंटर कालेज में पुलिसकर्मियों के ठहराव स्थल का व मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदाताओं से बात की। कहा प्रत्याशी यदि किसी तरह का प्रलोभन देते हैं तो इसकी जानकारी दें। दुकानदार या कोई व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में पकड़ा गया तो जुर्माना वसूलने के साथ ही उसके विरुद्ध कोविड के तहत कार्रवाई भी होगी। वहीं शहाबगंज थाने का भी निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। एसएचओ मिथिलेश तिवारी, एसएचओ वंदना सिंह, हवलदार यादव, रोहित, रमेश, धर्मेंद्र आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी