उपनिबंधक कार्यालय का निरीक्षण, मातहतों को दिया निर्देश

जागरण संवाददाता नियामताबाद (चंदौली) पीडीडीयू नगर तहसील में नव निर्मित उपनिबंधक कार्यालय क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:01 PM (IST)
उपनिबंधक कार्यालय का निरीक्षण, मातहतों को दिया निर्देश
उपनिबंधक कार्यालय का निरीक्षण, मातहतों को दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : पीडीडीयू नगर तहसील में नव निर्मित उपनिबंधक कार्यालय का सोमवार को उप महानिरीक्षक स्टांप देवेंद्र सिंह ने अधीनस्थों संग निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को अधूरे कार्यो को मंगलवार तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

पीडीडीयू नगर तहसील अप्रैल 2016 से संचालित है। यहां रजिस्ट्री कार्यालय न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार मुगलसराय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने इसके लिए प्रदेश सरकार व विभागीय अधिकारियों आदि को पत्र के माध्यम से अवगत कराने के साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया। उपनिबंधक कार्यालय का शासनादेश जारी होने के उपरांत बीते फरवरी में ही रजिस्ट्री कार्यालय पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया लेकिन तकनीकी कारणों से शुभारंभ नहीं हो सका था। सोमवार को शासन का निर्देश आते ही विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए। एआइजी स्टांप अधीनस्थों के साथ नवसृजित रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने अधिवक्ताओं व कर्मचारियों संग मंत्रणा भी की। कहा बुधवार को कार्यालय का उद्घाटन होगा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव कुमार, महामंत्री अरविद यादव, देवीदयाल गुप्ता, जयप्रकाश यादव, रामाशीष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी