तीसरे दिन भी पता नहीं चला मासूम का

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडाखुर्द गांव के समीप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:49 PM (IST)
तीसरे दिन भी पता नहीं चला मासूम का
तीसरे दिन भी पता नहीं चला मासूम का

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडाखुर्द गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करते समय बुधवार को गहरे पानी में समा गए सात वर्षीय बालक शिवम का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। बालक की तलाश के लिए गोताखोर नदी में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन मासूम का पता नहीं चल सका।

बुधवार की सुबह दस बजे कुंडाखुर्द गांव के किनारे गंगा नदी में सात साल का मासूम शिवम अपनी दादी के साथ नहाने के लिए गया था। नहाते समय शिवम गहरे पानी में समा गया। बालक की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। गाजीपुर, करंदा ननिहाल से डेढ़ महीने पहले गांव आए शिवम के गंगा नदी में समा जाने से पूरे गांव में सियापा छाया रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक पीड़ित के घर शुभचितकों का आना जाना लगा रहा। एक तरफ पिता बेटे की तलाश करने के लिए गंगा नदी का चक्कर काटते रहे वहीं दूसरी तरफ मां बबिता के कालेज के टुकड़े के न मिलने से सदमे में हैं।

chat bot
आपका साथी