संक्रमित सहायक समन्वयक की इलाज के दौरान मौत

जागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) वैश्विक महामारी भयानक रूप लेती जा रही है। इससे लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:51 PM (IST)
संक्रमित सहायक समन्वयक की इलाज के दौरान मौत
संक्रमित सहायक समन्वयक की इलाज के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, टांडाकला, (चंदौली) : वैश्विक महामारी भयानक रूप लेती जा रही है। इससे लोगों में भय बन गया है। चहनियां बीआरसी में तैनात सहायक समन्वयक (अंग्रेजी ) प्रदीप कुमार सिंह की शुक्रवार की सुबह बीएचयू में कोविड के चलते मौत हो गई। वे प्रतिदिन दो विद्यालयों पर जाते थे और शिक्षकों को शिक्षा के प्रति उनका दायित्व बोध कराने के साथ बच्चों को सरल तरीके से पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते थे। पिछले दिनों वे संक्रमित हो गए थे। इस महामारी से लड़ते हुए उन्होंने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। शिक्षकों ने उनके परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, योग्यता के अनुसार एक सरकारी नौकरी व पारिवारिक पेंशन के साथ अन्य सरकारी सुविधाएं देने की मांग की। बीआरसी मथेला में शुक्रवार को शोकसभा हुई। एआरपी मनोज कुमार गुप्ता, आत्मप्रकाश पांडेय , हंसराज यादव व चमन सिंह यादव ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वीरेंद्र सिंह यादव, विमलेश पांडेय, शिवानंद तिवारी, सूर्यप्रकाश पांडेय, सुजीत कुमार सिंह, राजेश यादव, लक्ष्मी त्रिपाठी, अशोक यादव, रवि सिंह , सचिन सिंह, बृजेश मिश्र, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी