भीड़ से बढ़ रहा संक्रमण, तोड़ रहे नियम

दिन निकलने के साथ ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:56 PM (IST)
भीड़ से बढ़ रहा संक्रमण, तोड़ रहे नियम
भीड़ से बढ़ रहा संक्रमण, तोड़ रहे नियम

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : दिन निकलने के साथ ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानों पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बिना मास्क के भी लोग बाजार में पहुंच रहे हैं। कपड़े आदि की दुकानों को चोरी-छिपे खोला जा रहा है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन चल रहा है। ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोग खरीददारी को बाजार में पहुंच रहे हैं। डीएम का निर्देश है कि फल, सब्जियां और किराना की दुकानें सुबह सात बजे से 12 बजे तक खोली जाएं। सब्जी मंडी, फल, किराना की दुकानों पर बाजार में वाहनों की भीड़ आदि से नियमों का उल्लंघन हो रहा है। कुछ लोग महामारी के बावजूद भी बाजार में बिना मास्क आदि के पहुंच रहे हैं। भीड़ के कारण संक्रमण तेजी से फैल सकता है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी