पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्मों पर बढ़ाएं जवानों की संख्या

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) पुलिस अधीक्षक रेलवे जीआरपी प्रयागराज सिद्धार्थ मीणा श्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:33 PM (IST)
पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्मों पर बढ़ाएं जवानों की संख्या
पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्मों पर बढ़ाएं जवानों की संख्या

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पुलिस अधीक्षक रेलवे जीआरपी प्रयागराज सिद्धार्थ मीणा शुक्रवार को स्थानीय जीआरपी कोतवाली पहुंचे। एसपी के अचानक आते ही पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। उन्होंने अभिलेख, उपस्थिति, रजिस्टर, बंदी गृह का निरीक्षण किया। साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

सर्कुलेटिग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय व प्लेटफार्मों को देखा, यात्रियों की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्मों पर फोर्स बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सके।

एसपी सड़क मार्ग से सर्कुलेटिग एरिया पहुंचे। अचानक कोतवाली पहुंचते ही खलबली मच गई। जवान अपने अपने काम में व्यस्त हो गए। एसपी ने एक-एक कर सभी जवानों से उनकी समस्या के बाबत जानकारी ली। अभिलेखों व रजिस्टरों की पड़ताल की। लंबित मामलों को जल्द से जल्द निबटाने का निर्देश दिया। जवानों को ट्रेनों में जहरखुरानी, चोरी रोकने का निर्देश दिया। कोरोना संक्रमण में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ कोविड नियमों का पालन कराने के लिए जवानों को प्लेटफार्मों पर गश्त करने को कहा।

chat bot
आपका साथी